
गरियाबंद: जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 03 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी इंद्रजीत महाडिक का जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से जारी है। सरल, सहज, मिलनसार, मृदुभाषी, योग्य, लोकप्रिय एवं संघर्षशील शिक्षित युवा प्रत्याशी के रूप में पहचाने जाने वाले इंद्रजीत महाडिक को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
वार्डों में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि गाड़ी छाप में 5 नंबर पर मुहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि क्षेत्र के विकास को नई गति दी जा सके।
मतदान 23 फरवरी 2025, रविवार को होगा, और मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने महाडिक को समर्थन देने की बात कही और उनके विकास योजनाओं को सराहा।