छत्तीसगढ़
Trending
वार्ड में मचा चुनावी हलचल! हरदीप सिंह होरा (बंटी) ने देवेंद्र नगर में किया जनसंपर्क, बल्ला छाप पर भारी वोटिंग की अपील
रायपुर। (4 फरवरी 2025) शहीद हेमू कल्याणी वार्ड क्रमांक 28 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी हरदीप सिंह होरा (बंटी) ने आज देवेंद्र नगर सेक्टर-1 में जनसंपर्क अभियान चलाया। चुनाव चिन्ह ‘बल्ला’ पर मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वार्ड में विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। समर्थकों ने ‘बंटी होरा का बल्ला’ के नारे लगाए और चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड में जोश और उत्साह देखने को मिला।