प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ में 17 की मौत: प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख, अफवाहों से दूर रहने की अपील

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश)। मंगलवार की मध्य रात्री में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान को लेकर मची भगदड में 17 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। और अफवाहों से दूर रहने की अअपीलकी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं घायल श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।”
संगम नगरी में एक अफवाह के बाद मची भगदड़ ने अमंगल करा दिया। मौनी अमावस्या पर लाखाें श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए विभिन्न घाटों पर पहुंचे हैं। रात में मची अफरातफरी के बाद महाकुंभ के अखाड़ों ने अमृत स्नान निरस्त कर दिया। अब वसंत पंचमी पर अखाड़े अमृत स्नान करेंगे। पीएम मोदी, सीएम योगी सहित अन्य नेताओं ने रात हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
Make long title like aajtak