रायपुर, 17 जनवरी 2025। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। 16 जनवरी को मुखबीर की सूचना पर ग्राम नरदहा में आरोपी आशुतोष उर्फ अमन साहू के कब्जे से 490 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 88.20 बल्क लीटर एवं राहुल साहू के द्वारा दो पहिया वाहन से अवैध मदिरा परिवहन करते हुए उसके कब्जे से 170 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 30.60 बल्क लीटर मदिरा जब्त किया गया। इसी प्रकार रायपुर-अभनपुर मार्ग में नाका लगाकर भीम सतनामी पिता देवचरण सतनामी निवासी नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर के संदिग्ध दो पहिया वाहन सीजी 04 एचएक्स 8347 की तलाशी लेने पर वाहन के सामने पान पराग के थैला में भरी 140 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 25.20 बल्क लीटर मदिरा जप्त किया जाकर आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) एवं 59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादूर कुर्रे, आबकारी उप निरीक्षक प्रकाश देशमुख, सुश्री नीलम स्वर्णकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Related Articles
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जमानत से मिली निराशा, 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा, ईओडब्लू कर सकती है गिरफ्तारी
फ़रवरी 5, 2025
रायपुर और नवा रायपुर के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! गणेश चतुर्थी, महाष्टमी और गोवर्धन पूजा पर मिलेगा स्थानीय अवकाश
फ़रवरी 5, 2025