छत्तीसगढ़
Trending
बड़ी ख़बर: इस रविवार होगी छत्तीसगढ़ कैबिनेट की अहम बैठक, निकाय चुनाव से पहले लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
रायपुर, 17 जनवरी 2025| छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले परसों रविवार को छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है।
यह बैठक छत्तीसगढ़ के महानदी भवन यानी मंत्रालय में सुबह साढ़े ग्यारह बजे से आयोजित होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। साथ ही लंबे समय से राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के विषय भी इस बैठक में चर्चा में आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव से ठीक पहले होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में कई बड़ी घोषणाएं भी सरकार चुनाव से ठीक पहले करती नजर आ सकती है।