छत्तीसगढ़
Trending
स्वामी विवेकानंद जयंती पर रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने सरोवर पहुंचकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, कहा- युवाओं के प्रेरणास्त्रोत विवेकानंद ने रायपुर में बिताया था जीवन का लंबा समय, हम सभी के लिए गौरव का विषय
रायपुर, 12 जनवरी 2024 | स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने स्वामी विवेकानंद सरोवर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं।
विधायक सुनील सोनी ने कहा, “असंख्य युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवनकाल का एक लंबा समय रायपुर में बिताया, यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है। हमें उनके पावन विचारों और दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज, प्रदेश और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।”
उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि आज के दिन अपने बच्चों के साथ स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके विचारों पर चर्चा करें, ताकि युवा पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा ले सके।