27 दिसंबर को रायपुर में कांग्रेस की बड़ी बैठक: निलंबित नेताओं की वापसी और JCCJ के विलय पर होगी चर्चा
रायपुर, 23 दिसंबर 2024 छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी बैठक 27 दिसंबर को राजधानी रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होने वाली है । बैठक में समिति के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, एसए संपत कुमार, विजय जांगिड, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू और मोहन मरकाम शामिल होंगे । बैठक में कांग्रेस के निलंबित नेता और JCCJ के विलय पर चर्चा होगी । माना जा रहा है कि कांग्रेस के बागी नेता जो निलंबित हैं, उनकी वापसी कांग्रेस में हो सकती है ।
क्यों निलंबित किए गए थे नेता
दरअसल, 2023 में राज्य में विधानसभा के चुनाव हुए थे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद संगठन में फूट पड़ गई थी। कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी तो कुछ नेताओं ने पार्टी के कार्यशैली पर सवाल उठाया था। जबकि कुछ नेताओं पर भितरघात का आरोप लगा था। जिसके बाद इन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। कई नेताओं ने पार्टी के सीनियर नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए थे