National
Trending

Viral News: ट्रेन में ‘पत्नी’ को नहीं मिली सीट, शख्स ने रेल मंत्री को टैग कर सोशल मीडिया पर डाल दी तस्वीर, पोस्ट वायरल

इंडियन रेलवे अपनी विविधता और विशालकाय नेटवर्क के लिए वर्ल्ड फेमस है, जिसमें हर दिन करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। लेकिन फेस्टिव सीजन के दौरान ट्रेन से जुड़े ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर दिल दुखता है। इन क्लिप में जगह ना मिलने पर या भीड़ अत्यधिक होने पर कोच के वॉशरूम में या फिर दरवाजे से लटककर सफर करते दिखाई देते हैं।

जबकि कुछ यात्री जुगाड़ से कोच में अपनी खुद की ही सीट बना लेते हैं। पर ताजा तस्वीर एक महिला की है जो ट्रेन कोच के दरवाजे से सिर सटाए फर्श पर बैठी है और सो रही है। इस तस्वीर को देख यूजर रेलवे की ‘वर्ल्ड क्लास सुविधाओं’ पर सवाल उठा रहे हैं।

यह तस्वीर @Chaotic_mind99 ने 19 नवंबर को पोस्ट किया। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (@AshwiniVaishnaw) को टैग करते हुए लिखा – थैंक्यू अश्विनी जी, आज आपके कारण ही मेरी पत्नी को ट्रेन की यह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिल रही हैं। मैं हमेशा आपका शुक्रगुजार रहूंगा। जाहिर है कि यह कैप्शन तंज के तौर पर लिखा है। X यूजर भी इस बात को समझ गए और अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 4 लाख 83 हजार व्यूज और 9 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक युवती शादी के जोड़ में ट्रेन के फर्श पर दरवाजे के पास बैठी है। उसके आस-पास काफी सामान भी रखा नजर आ रहा है। हालांकि, ट्रेन में इतनी भीड़ तो नहीं दिख रही। लेकिन इस तस्वीर भर को देख यूजर रेलवे की कंफर्म टिकट और सीट को लेकर मारामारी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button