छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का जनसंपर्क अभियान, भाजपा प्रत्याशी की निष्क्रियता पर सवाल और बदलाव की लहर का दावा

रायपुर, 06 नवंबर 2024 – रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड और महामाया मंदिर वार्ड में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह जुनेजा, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय और रायपुर जिला प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर भी मौजूद रहे। सभी ने जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

आकाश शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी ओर से निष्क्रिय प्रत्याशी सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां-जहां सुनील सोनी जनसंपर्क में जा रहे हैं, वहां जनता उनसे उनके महापौर और सांसद कार्यकाल का हिसाब मांग रही है। भाटा गांव में जनसंपर्क के दौरान सुनील सोनी को विरोध का सामना करना पड़ा, जहां उनके और उनके कार्यकर्ताओं की स्थानीय मतदाताओं के साथ तीखी झड़प हुई। शर्मा का कहना है कि यही भाजपा नेताओं का असली चरित्र है।

आकाश शर्मा ने आगे कहा कि अगर सुनील सोनी सक्रिय नेता होते तो भाजपा उनकी सांसद टिकट नहीं काटती। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के अंदर भी कई नेता और कार्यकर्ता सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं।

शर्मा ने विश्वास जताया कि दक्षिण विधानसभा की जनता परिवर्तन चाहती है और कांग्रेस के प्रति समर्थन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “दक्षिण में बदलाव होगा और जनता मुझे अपना आशीर्वाद दे रही है।”

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button