*गरबा और दुर्गा पूजा की सुरक्षा पर एसएसपी संतोष सिंह ने देर रात अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, सख्त सुरक्षा निर्देश जारी*
रायपुर, 5 अक्टूबर 2024/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने गरबा और दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को लेकर राजपत्रित अधिकारियों की पुलिस कंट्रोल रूम में देर रात आकस्मिक बैठक ली। रात 11 बजे बुलाई गई इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की गई।एसएसपी संतोष सिंह ने निर्देश दिया कि गरबा और पूजा स्थलों पर अधिकतम पुलिस बल तैनात किया जाए, विशेष रूप से यातायात को सुचारू बनाए रखने और गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्थित करने के लिए एएसपी ट्रैफिक ओपी शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने आयोजकों से समन्वय कर सुरक्षा सुनिश्चित करने और बड़े आयोजनों में सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करने पर जोर दिया।आरआई को निर्देश दिया गया कि पूजा के दौरान पर्याप्त संख्या में बल तैनात रहे और रात में पुलिस की उपस्थिति सड़कों पर बढ़ाई जाए। बैठक के बाद सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।