छत्तीसगढ़
Trending

**अग्रवाल समाज के गौरव बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री अमर अग्रवाल एवं राजेश अग्रवाल द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य उद्घाटन : 25 दिवसीय कार्यक्रम के तहत मोहल्ला समितियों द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न आयोजन**

रायपुर, 2 अक्टूबर 2024: अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ अग्रोहाधाम छोकरानाला में अग्रवाल समाज के गौरव और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री अमर अग्रवाल और समाजसेवी राजेश अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। 25 दिवसीय इस महोत्सव का आयोजन रायपुर की मोहल्ला समितियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है।

समारोह का विधिवत उद्घाटन मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने सभी अतिथियों का पुष्प माला और गुच्छ देकर स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में विजय अग्रवाल ने सभा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और समाज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर मंच पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष जेपी जिंदल, संगठन मंत्री योगी अग्रवाल, सोभा यात्रा प्रभारी विनय बजाज, जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल, संस्कृति कार्यक्रम प्रभारी आनंद गोयल, महिला मंडल अध्यक्ष माया मुरारका, युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

महोत्सव के दौरान बंबई से आए 40 कलाकारों ने “मैं अयोध्या हूँ” नामक महानाट्य का प्रदर्शन किया। इस नाटक में त्रेता युग से लेकर 2024 तक की अयोध्या के जीवन का अद्भुत चित्रण प्रस्तुत किया गया, जिसे हज़ारों की संख्या में उपस्थित अग्र बंधुओं ने सराहा।

अग्रवाल सभा के सहलाकार कैलाश मुरारका ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आयोजन ने यह सिद्ध किया कि अग्रवाल समाज अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों के प्रति संगठित और समर्पित है, और समाज की प्रगति के लिए यह निरंतर प्रयासरत है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button