कोरबा, 23 सितंबर 2024। सर्वमंगला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कबाड़ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की। बरमपुर शराब भट्टी के पीछे डम्पिग नाले में लावारिस हालत में मिले 2 टन कबाड़ और 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू की कीमत 42,000 रुपये है।पुलिस ने धारा 28 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की और माल मालिक एवं आरोपी की पतासाजी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यु.बी.एस. चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक ने लावारिस हालत में मिले कबाड़ के माल मालिक एवं आरोपी की पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
थाना प्रभारी कुसमुंडा रूपक शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अवैध गतिविधियों के बारे में सूचना दें।