Chhattisgarh
Trending

बाबा की भक्ति से ओतप्रोत निकली अग्रवाल युवा मंडल की कंवर यात्रा

🄳🄸🅂🄿🄰🅃🄲🄷 🄽🄴🅆🅂

रायपुर, 28 जुलाई 2024

सावन के पावन माह में अग्रवाल सभा रायपुर की युवा इकाई अग्रवाल युवा मंडल द्वारा बाबा भोलेनाथ की कांवर यात्रा निकाली गई, युवा मंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति युवा मंडल द्वारा समाज और शहर के लोगों के बीच धर्म के प्रति जागरुकता बढ़ाने और समाज को एकजुट करने के लिए यह कांवर यात्रा निकाली गई।

मीडिया प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया कि अग्रवाल युवा मंडल द्वारा विगत 10 वर्षों से ज्यादा समय से सावन माह में कांवर यात्रा निकाली जा रही है, वर्षों पहले जो कांवर यात्रा गिने चुने भक्तों की उपस्थिति में निकलती थी इस वर्ष उसमे करीब 450-500 भक्त उपस्थित थे.

महामंत्री सी एस सौरभ अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष लोगों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष मंडल द्वारा ज्यादा तैयारियां की गई थी और भक्तों ने अपनी उपस्थिति से उसे सफल बनाया, यात्रा सुबह 7.30 बजे चौबे कॉलोनी स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर से निकली और बाबा की भक्ति में झूमते नाचते भक्त समता कॉलोनी, अग्रसेन चौक, आमापारा, सुन्दर नगर ,रायपुरा होते हुए महादेव घाट स्थित प्राचीन सिद्ध बाबा हटकेश्वरनाथ मंदिर पहुचें जंहा आरती पश्चात बाबा को जल अर्पण किया गया।मीडिया प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया कि सभा युवा मंडल प्रभारी सुभाष अग्रवाल जी , महिला मंडल , युवती मंडल एवं अग्रवाल सभा रायपुर के गणमान्य सदस्यों ने इस यात्रा में अपनी भागीदारी दर्ज करायी, अग्रवाल युवा मंडल के सदस्यों मुख्यतः मुक्तेश्व अग्रवाल, विकास सिंघल, हरीश केडिया,अमर अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल एवं संस्कार अग्रवाल ने कई दिनों की अपनी मेहनत से यात्रा को व्यवस्थित एवं सफल बनाया. कांवर यात्रा समापन पाश्चात् अग्रवाल सभा भाटागाँव मोहल्ला समिती द्वारा मंदिर प्रांगण में भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यावसथा की गई थी. जिसमें अग्रवाल सभा भाटागाँव मोहल्ला समिति के संयोजक अनिल अग्रवाल एवं सह संयोजक प्रवीण अग्रवाल अपनी पूरी समिति के साथ भक्तों की सेवा में उपस्थित थे ।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button