मध्यप्रदेश
Trending

भोपाल में हो सकती है विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगली बैठक, तारीख तय नहीं हो सकी, दिल्ली भी ऑप्शन

केंद्र की मोदी सरकार को हटाने के लिए एकजुट विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की अगली बैठक चुनावी राज्य मध्यप्रदेश के भोपाल में हो सकती है। हालांकि इसकी तारीख तय नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार भोपाल में बैठक के साथ ही विपक्षी नेताओं की एक जनसभा भी हो सकती है। सूत्रों की मानें तो अगली बैठक आयोजित करने के विकल्प पर मुंबई में विपक्षी दलों की हाल ही में हुई बैठक में चर्चा की गई थी और भोपाल में बैठक आयोजित करने पर व्यापक सहमति थी। हालांकि कोई तारीख तय नहीं की गई थी और इसके तौर-तरीकों पर काम नहीं किया गया था। सूत्रों ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक अक्तूबर की शुरुआत में हो सकती है। विपक्षी नेताओं ने दिल्ली को भी एक विकल्प माना है। बता दें कि विपक्षी नेता एनडीए से मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं, जो संसद सत्र के दौरान भी दिखाई दिया था। इंडिया गठबंधन पहले ही पटना, बेंगलुरु और मुंबई में तीन बैठकें कर चुका है और अब वह चुनाव नजदीक आने पर विभिन्न स्थानों पर एनडीए के खिलाफ संयुक्त रैलियां आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। बता दें मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने है। इसलिए बैठक को अहम माना जा रहा है। बता दें विपक्षी दलों के गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने एकजुट होकर लड़ने का एलान किया है

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button