मध्यप्रदेश
Trending

मध्यप्रदेश: सप्ताह में एक दिन चलेगी नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, यहां रहेगा कर्मशियल स्टॉपेज

रेल सुविधाओं के लिए तरस रहे छिंदवाडा वासियों को रेलवे बोर्ड ने राहत दिलाई है। दरअसल रेलवे बोर्ड ने नागपुर- शहडोल ट्रेन के परिचालन की अनुमति दे दी है। यह ट्रेन छिंदवाड़ा होते हुए ही शहडोल जाएगी। वहीं शहडोल से छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर रवाना होगी। इस ट्रेन परिचालन के बाद छिंदवाड़ा वासियों के लिए जबलपुर व नागपुर तक का सफर पहले से आसान हो जाएगा। हालांकि यह ट्रेन सप्ताह में केवल एक ही दिन परिचालित की जाएगी। रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेन परिचालन की ही घोषणा की है। शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के अप व डाउन की समय सारणी भी जारी की है। जिसके अनुसार ट्रेन 11:45 बजे नागपुर से रवाना होगी व रात 12:20 बजे शहडोल पहुंच जाएगी। वहीं, यह ट्रेन दूसरे दिन 5:00 बजे सुबह शहडोल से निकलेगी जो कि शाम 6:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।ऐसी रहेगी समय सारणी22 बोगी की इस ट्रेन में 04 जनरल कोच, सेकेंड क्लास 11, थर्ड एसी के कोच शामिल हैं। यह ट्रेन सोमवार को 11:45 बजे नागपुर से रवाना होगी जो कि सौसर, छिंदवाड़ा, सिवनी होते हुए रात 8:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी, 9:35 बजे साउथ कटनी व रात 12:20 बजे शहडोल पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन मंगलवार को सुबह 5:00 बजे शहडोल से निकलेगी जो कि शाम 6:30 बजे नागपुर पहुंच खास बातेंछिंदवाड़ा से होकर गुजरने वाली पहली ट्रेन होगी जो नागपुर स्टेशन तक पहुंचेगी।अभी तक छिंदवाड़ा से होकर गुजरने वाली ट्रेन इतवारी स्टेशन तक पहुंचती थी, लेकिन अब नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 11201 सप्ताह में एक दिन सोमवार सुबह 11:45 बजे नागपुर से रवाना होगी।वहीं, छिंदवाड़ा से होकर गुजरने वाली शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 11202 मंगलवार को शहडोल से रवाना होगी। यह ट्रेन यात्रियों को मंगलवार शाम 6:30बजे नागपुर पहुंचाएगीछिंदवाड़ा को मिला एक से अधिक स्टॉपेजरेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि नागपुर शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन 8 कमर्शियल स्टॉपेज बनाए गए है। इनमे से छिंदवाड़ा जिले में 2 स्टॉपेज छिंदवाड़ा और सौसर में स्टॉपेज बनाए गए है। नागपुर से शहडोल के बीच चलने वाली ट्रेन सौसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया और शहडोल में स्टॉपेज होगा।क्या होता है कमर्शियल स्टॉपेजनागपुर-शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन आठ जिलों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन के रेलवे द्वारा कुल आठ कमर्शियल स्टॉपेज बनाए गए हैं। इस ट्रेन के अन्य जिलों की अपेक्षा छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा दो कमर्शियल स्टॉपेज हैं। कर्मशियल स्टॉपेज में यात्रियों के लिए आरक्षण का कोटा निर्धारित होगा। इस ट्रेन के छिंदवाड़ा जिले में बने दो स्टॉपेज छिंदवाड़ा और सौसर के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button