
प्रदेश के मंत्रालय प्रांगल में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाएं लगाई जा रही है। शुक्रवार को एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाएं मंत्रालय प्रांगण में लगाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाओं का अनावरण 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे करेंगे। प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवम मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां प्रतिमाएं लगाई जा रही हैं। कार्यक्रम में सभी दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों के परिजनों, उनके समकालीन सांसदों-विधायकों, प्रबुद्धजनों के साथ गणमान्य नागरिकों को बुलाया जा रहा है। ऐसे में कार्यक्रम में करीब ढाई से तीन हजार लोग उपस्थित हो सकते हैं। समारोह में पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल के दौरान उनकी उपलब्धियों एवं उनके द्वारा प्रदेश के विकास के लिये जो महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं, उनके बारे में भी बताया जायेगा। समारोह के संबंध में आमजन से सुझाव भी मांगे गए हैं। मंत्री सखलेचा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, विधानसभा सचिवालय, लोक निर्माण, पर्यटन, संस्कृति विभाग सहित पुलिस कमिश्नर, जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री 17 अगस्त को स्कूली बच्चों को नि:शुल्क साईकिल की राशि, 21 अगस्त को नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण और 23 अगस्त को नि:शुल्क ई-स्कूटी का वितरण करेंगे।



