मध्यप्रदेश
Trending

सुरखी के हर गाँव की श्रद्धा-रज होगी संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के मंदिर की नींव में : परिवहन मंत्री श्री राजपूत

संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की समरसता रथ यात्रा सुरखी विधानसभा के 5 मंडलों से निकाली जा रही है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार को सागर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी समरसता रथ यात्राएँ सुरखी विधानसभा के अलग-अलग ग्रामों में पहुँचेगीं, जहाँ से ग्रामीणों द्वारा एक-एक मुट्ठी श्रद्धा-रज एकत्रित की जाएगी। इस मिट्‌टी को मकरोनिया के बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के मंदिर व परिसर की नींव में श्रद्धा स्वरूप डाली जाएगी।परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि संत रविदास जी महाराज हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने अपनी भक्ति व दोहों के माध्यम से समाज को समरसता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संत रविदासजी बहुत ही दयालु थे। संत रविदास ने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा में जो समरसता यात्रा निकाली जा रही है, उसमें किसी भी प्रकार का दान देने की आवश्यकता नहीं है। संत शिरोमणि रविदास जी का यह मंदिर देश, प्रदेश नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा मंदिर होगा।11 एकड़ भूमि पर बनेगा भव्य मंदिरसंत रविदास जी मंदिर का भूमि पूजन 12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे। संत रविदास मंदिर का निर्माण सागर जिले के बड़तूमा ग्राम में किया जा रहा है। 100 करोड़ की लागत से 11 एकड़ जमीन पर निर्मित होने जा रहे संत रविदास जी मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, अरविंद राजपूत, आकाश राजपूत, नरेन्द्र अहिरवार जिला अध्यक्ष अनुजा मोर्चा सागर, ललित अहिरवार, कुंजीलाल अहिरवार अनिल अहिरवार, कमलेश अहिरवार, अनिल अहिरवार, जमुना प्रसाद अहिरवार, डॉ. जालम अहिरवार, हरनाम सिंह कमल पटेल, अमित राय, परसोत्तम अहिरवार, प्रशांत, अशोक मास्टर, यशवंत सिंह चौधरी, विशाल पेंटर, टंटू दास करैया, जमुना प्रसाद महाराज जी, लक्ष्मण दास बाबा जी, श्याम लाल जी, महाराज जी, मुन्ना दास जी, बाबा माखन दास जी, बाबा भंवरलाल, सुरेंद्र मीर खेड़ी बाबाजी संतोष पटेल सहित 5 मंडलों के अध्यक्ष, समाज के माते मुखिया व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button