मध्यप्रदेश
Trending

बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं सीएम शिवराज सिंह? मध्यप्रदेश की यह विधानसभा सीट बन सकती है जिला

छिंदवाड़ा: पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस के चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह 19 जुलाई को पहुंच रहे हैं। यह दौरा कई मायने में खास तो माना ही जा रहा है, वहीं इस दौरे में शिवराज एक ऐसी घोषणा कर सकते है, जो सबकों चौंका सकती है। दरअसल, चुनावी साल में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बड़ा दाव चल सकते है जिससे छिंदवाड़ा के राजनीतिक और भौगोलिक समीकरण बदल सकते है। यहां पांढुर्णा को एक बड़ी सौगात मिलने की संभावना दिख रही है, दरअसल प्रदेश के मुखिया आगामी 19 जुलाई को छिंदवाड़ा के पांढुर्णा पहुंच रहे है, जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे है कि सीएम इस दौरे में पांढुर्णा को जिले बनाने की सौगात दे सकते है।हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राजनैतिक जानकारों का मानना है कि आदिवासी समाज का एक बड़ा वोट बैंक पांढुर्णा में है। ऐसे में पांढुर्णा के इस वोट बैंक को साधने और लंबे समय से चली आ रही जिला बनाने की मांग पर विराम लगाते हुए सीएम यहां यह बड़ी घोषणा कर सकते हैं।कांग्रेस का अच्छा रहा है परफार्मेंसपांढुर्णा विधानसभा सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां पिछले दो टर्म से कांग्रेस के विधायक चुनाव जीतते आ रहे हैं। आखरी बार यहां से रामराव कवडेती भाजपा के विधायक थे। जिसके बाद से पहले कांग्रेस से जतन उईके और अब वर्तमान में नीलेश उईके कांग्रेस से यहां विधायक है। विधानसभा में भाजपा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, वहीं नगर पालिका चुनाव में भी कांग्रेस को यहां जोरदार बढ़त मिली है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button