छत्तीसगढ़
Trending

 मुख्यमंत्री श्री चौहान संबल योजना में 26,150 श्रमिक परिवारों को 583.36 करोड़ की राशि करेंगे अंतरित

shivraj singh cm

भोपाल : सोमवार, जुलाई 10, 2023/

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को विधानसभा भवन स्थित केबिनेट कक्ष में दोपहर 3 बजे संबल योजना के अनुग्रह सहायता घटक में 26 हजार 150 श्रमिक परिवारों को 583 करोड़ 36 लाख रूपये का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे।

संबल योजना में 24 हजार 36 प्रकरणों में राशि रूपये 538 करोड़ और निर्माण श्रमिकों के 2 हजार 114 प्रकरणों में राशि रूपये 45 करोड़ 36 लाख का वितरण किया जायेगा। वितरित की जाने वाली राशि में जन सेवा अभियान के दौरान प्राप्त संबल योजना में 11 हजार 606 प्रकरणों में 258 करोड़ से अधिक तथा भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के अतंर्गत प्राप्त 1,516 प्रकरणों में 32 करोड़ से अधिक की राशि भी शामिल है।

संबल योजना में अनुग्रह सहायता के रूप में दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, स्थायी अपंगता पर 2 लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपये की राशि दी जाती है। योजना में महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिए 16 हजार रूपये दिये जाते हैं और श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाती है।

?s=32&d=mystery&r=g&forcedefault=1
Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button