मध्यप्रदेश
Trending

MP Election 2023: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को CM शिवराज की एक और सौगात, मिलेगी सात दिन की एक्स्ट्रा छुट्टी

MP Election 2023: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनों पर जमकर मेहरबान है. सरकार ने सूबे की महिला कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात दी है.सरकार महिला कर्मचारियों को 7 दिन की एक्स्ट्रा छुट्टी देगी. बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिये है. राजनीतिक जानकार कहते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य की आधी आबादी यानी महिला वोटरों को खुश करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे है.महिला कर्मचारियों को 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश मिलेगासामान्य प्रशासन विभाग के सरकारी आदेश में कहा गया है कि महिला कर्मचारियों को 11 दिसंबर 1964 से 13 दिन का आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) पहले से ही मिलता आ रहा है.अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया है कि राज्य की सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी. यहां बताते चले कि शिवराज सरकार के इस निर्णय के बाद अब महिला कर्मचारियों को 20 दिन का आकस्मिक अवकाश मिलेगा. मुख्यमंत्री चौहान का कहना है कि महिलाएं आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, लेकिन उन पर मातृत्व और घर संभालने की दोहरी जिम्मेदारी भी है.इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूबे की आधी आबादी को साधने में लगे हुए हैं. इसके पहले सवा करोड़ बहनों को ₹1000 महीने की आर्थिक सहायता देकर उन्होंने चुनावी हिसाब से मास्टरस्ट्रोक चला है. राज्य में 2 करोड़ 60 लाख के आसपास महिला वोटर है. मध्यप्रदेश की दोनों ही राजनीतिक पार्टियां महिला वोटरों को साधने में लगी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना को काउंटर करने के लिए कांग्रेस ने पंद्रह सौ रुपये महीने की नारी सम्मान योजना की घोषणा कर रखी है. इसके अलावा कांग्रेस में 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा भी किया है, जो महिला वोटर को लुभाने के लिए बड़ा दांव माना जा रहा है.

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button