मध्यप्रदेश
Trending

Madhyapradrsh: मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी शिवराज सरकार, जानें कब से शुरू हो रहा है विधानसभा सत्र

मध्य प्रदेश विधानभा का मॉनसून सत्र (MP Assembly Monsoon Session) 10 जुलाई से शुरू हो रहा है. प्रदेश में इस साल चुनाव हैं, ऐसे में यह सत्र विधानसभा का अंतिम सत्र रहेगा. इस सत्र में शिवराज सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करने वाली है. इस संबंध में तैयारियों को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान आज यानी बुधवार को मीटिंग करने वाले हैं.आज रात होगी मीटिंगमध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट के संबंध में आज रात 8 बजे सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों से चर्चा करेंगे. इसके अलावा अनुपूरक बजट में महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रावधान पर भी चर्चा होगी. माना जा रहा है कि सरकार करीब 25 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है, जिसमें लाडली बहना योजना, किसान ब्याज माफी, विद्यार्थियों के लिए ई-स्कूटी आदि कई योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रविधान किए जाएंगे. 10 जुलाई से शुरू हो रहा है सत्रमध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 10 जुलाई से शुरू होने वाला है. ये सत्र 14 जुलाई तक चलेगा. इसकी तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गई हैं. मॉनसून सत्र में अनुपूरक बजट के साथ करीब 12 विधेयक भी पेश होंगे.

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button